सिरसा: आईसीएस इंस्टीट्यूट को लगाया गया 5000 जुर्माना
Jan 6, 2022, 14:36 IST
सिरसा। शहर के कई कोचिंग इंस्टीट्यूटो का एसडीएम ने किया निरीक्षण आईसीएस इंस्टिट्यूट में चल रहा था शैक्षणिक कार्य एसडीएम जयवीर यादव ने संचालकों को लगाई लताड़ । आईसीएस इंस्टीट्यूट को लगाया गया 5000 जुर्माना एसडीएम के निरीक्षण की सूचना पर इंस्टिट्यूट संचालकों में हड़कंप इंस्टिट्यूट खुले छोड़ संचालक खिसके । खुले सेंटरों से छात्रों को भेजा गया वापिस घर

