करनाल ।
डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की मीटिंग में देश भर के करीब 17 राज्यों के किसान नेताओं ने शिरकत की। करीब पांच घंटे तक चली बैठक में फसलों की MSP और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केसों सहित कई अन्य प्रमुख मांगों पर किसान नेताओं ने चर्चा की गई। कुछ अन्य किसान संगठनों के सदस्य मीटिंग में नहीं पहुंच पाए, इस वजह से आगामी फैसले के लिए 24 दिसंबर को दोबारा करनाल में मीटिंग बुलाने का निर्णय हुआ।
मीटिंग से बहार आए किसान नेताओं ने कहा कि आज कुछ किसान संगठन किसी कारण वंश मीटिंग में नहीं पहुंच पाए। जिसको लेकर अगली मीटिंग 24 दिसंबर को करनाल में रखी गई है। किसान नेताओं ने कहा कि SKM कोई दो फाड़ नहीं हुआ है। SKM आज भी वही है जो किसान आंदोलन के दौरान था। बैठक में 26 जनवरी को राष्ट्र स्तर पर प्रदर्शन पर सहमति बनी। इसका प्रारूप 24 दिसंबर की बैठक में तय हाेगा।
SKM पंजाब के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहा ने बताया कि किसानो की जो मांगे अबतक लंबित है उनको लेकर आज करनाल में मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में कुछ जत्थेबंदियां शामिल नहीं हो सकी। जिसके चलते अब अगली मीटिंग 24 दिसंबर को रखी गई है। जिसमें सभी जत्थेबंदियों के नेता मीटिंग में हिस्सा लेगें।
लेकिन आज की मीटिंग में ये जरूर तय हो गया कि 26 जनवरी वाले दिन कोई न कोई बड़ा प्रदर्शन ऑल इंडिया में होगा वो हम करेगें। लेकिन प्रदर्शन क्या होगा सभी किसान संगठनों की सहमति लेकर ही करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मीटिंग में जो दिल्ली मोर्चा के समय लंबित मांगे रह गई थी उनको चर्चा की और और इसमें हमने तीन मांगे और जोडी हैं। जिसमें किसानों का कर्जा, बीमा स्कीम और किसानों की पेंशन की। इन सभी मांगों को लेकर आज मीटिंग रखी गई थी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal