फौजी की गोली मारकर हत्या

1280
SHARE

रोहतक ।

चमारिया गांव में 3 बाइक सवार युवकों ने फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात उस समय की गई, जब फौजी बाइक पर अपने भाई के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। गोली सिर में लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं वारदात का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतक की पहचान गांव चमारिया निवासी मोहित (22) के रूप में हुई है। वह अविवाहित है और सेना में नौकरी करता था। अब वह छुट्‌टी आया हुआ था। मंगलवार सुबह मोहित अपने भाई के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए और गांव के चौक पर ही मोहित पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal