सोनाली फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में रविवार को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई। इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य भी पहुंचे। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम दिया।
सरकार ने 23 सितंबर तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए तो 24 सितंबर को हिसार में दोबारा खाप की पंचायत होगी, इसमें पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि शामिल होंगे और कड़ा फैसला लेंगे।
इसके साथ ही 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसमें सोनाली के परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि खाप पंचायत के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा और कुलदीप बिश्नोई पर जमकर भड़ास निकाली, लेकिन आयोजकों ने राजनीतिक बातें करने और आरोप लगाने पर नाराजगी जताई।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal