गन्नौर ।
नगरपालिका रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बैंक रिलेशनशिप ऑफिसर पर पिस्तौल तान कर लूटपाट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बावजूद बदमाश अब भी गन्नौर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए टीमों का गठन किया है। पुलिस की मानें तो जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। बता दें कि नगरपालिका रोड स्थित बंधन बैंक में मंगलवार को दिनदिहाड़े दो बदमाश घुस आए और बैंक में कार्यरत रिलेशनशिप ऑफिसर अर्जुन सिंह पर पिस्तौल व चाकू के बल पर बैंक के 1 लाख 2 हजार 120 रुपये लूट ले गए। रिलेशनशिप ऑफिसर अर्जुन सिंह ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बदमाशों को पकडने के लिए चार टीमें गठित जांच अधिकारी एसआई सतीश शर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। एक टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में, दूसरी टीम जांच अधिकारी के नेतृत्व में जुटी है। इसके अलावा एसआईटी व सीआईए की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal