हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें

622
SHARE

हरियाणा में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें जोर पकड़ रही है। इसको लेकर हरियाणा CM मनोहर लाल भी चिंतित बताए जा रहे हैं। हाल ही में PM नरेंद्र मोदी की CM से मुलाकात के बाद इसके संकेत भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो PM ने CM से सिर्फ इतना पूछा था कि ‘क्या वह खुश हैं?’।

इसके बाद से ही सीएम को टेंशन बनी हुई है। वहीं इसके पीछे की वजह जिला परिषद चुनाव के खराब परिणाम भी माने जा रहे हैं। 2024 में लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पिछली बार

CM मनोहर लाल के पुराने साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान CM ने मोदी से पूछा कि क्या वह खुश हैं।

इस मुलाकात में खट्टर ने मोदी को आश्वासन दिया कि उन्हें इतना जबरदस्त अवसर देने के लिए वह हमेशा PM के आभारी रहेंगे। खट्टर मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि उन्हें लगता है कि मोदी ने उन्हें गूढ़ तरीके से संकेत दिया कि यह जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय हो सकता है।

केंद्रीय नेतृत्व को यह पहले ही आभास हो गया था कि हरियाणा BJP में सब कुछ ठीक नहीं है। जिसकी पुष्टि हाल ही में जिला परिषद चुनाव में भी दिखा। जहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 7 जिलों में ही पार्टी सिंबल पर लड़ने की हिम्मत दिखा सकी। वहीं BJP को सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत मिली। हालांकि पार्टी यह दावा कर रही है कि वह सभी जिलों में चेयरमैनी हासिल करेगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal