एसटीएफ ने पेपर सॉल्वर गैंग के दो और सदस्याें को गिरफ्तार किया

227
SHARE

सोनीपत

पेपर सॉल्वर गैंग के मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पलवल के अटरचटा गांव का रहने वाला राज सिंह उर्फ काली व भिवानी के मढाना गांव का रहने वाला सचिन हैं। इन दोनों आरोपितों पर पहले भी अलग-अलग जिलों में पेपर लीक करवाने के तकरीबन 10 मामले दर्ज हैं। जानकारी अनुसार एसटीएफ सोनीपत प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज पेपर लीक मामले में राज सिंह और सचिव को गिरफ्तार किया गया है। वे पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना रोबिन के साथ लंबे समय से जुड़े थे। आरोपितों का जाल हरियाणा के साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में फैला है। इसे लेकर 6 अक्तूबर, 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 में पानीपत के सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले के आरोपित हैकिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं। आरोपित वर्ष 2013 से अपना गिरोह चला रहे हैं। इस मामले के सरगना दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन को पुलिस पहले काबू कर चुकी है। वहीं सीबीआई कार्यालय में कार्यरत दिशांत को भी पिछले दिनों काबू किया गया था। इस मामले में एसटीएफ अब तक कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। राज सिंह और सचिन की गिरफ्तारी मिलाकर यह संख्या 25 हो गई है।

10 लाख रुपये ले थे घूस आरोपित कई विभागों की परीक्षा पास करवाने की एवज में तीन लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक लेते थे। पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए सीबीआई कर्मी दिशांत के बाद ही इन दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार व अन्य राज्यों द्वारा आयोजित सरकारी नौकरी की आॅनलाइन परीक्षा में आरोपी किराये पर लैब लेकर स्क्रीन हैक कर धांधली कराते हैं। ट्रस्ट बनाकर कॉलेज व स्कूलों की कंप्यूटर लैब किराये पर ली जाती थी। रैकेट की देशभर में 19 लैब हैं, जहां से पूरा धंधा चलाया जाता था। इनकी सोनीपत व पानीपत में कई लैब हैं। गिरफ्तार आरोपी 14 पेपर सॉल्व करने के मामलों में संलिप्तता कुबूल चुके हैं। गैंग एसएससी, एमटीएस, एचएसएल, सीजीएल, आरपीएफ, वन विभाग, यूजीसी नेट, जेईई, आरबीआई, एसबीआई, एम्स पीजी, दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड, बैंक प्रमोशन आईडीबीआई समेत अन्य विभागों के पेपर सॉल्व कराता था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal