भिवानी :
शारीरिक शोषण के आरोपी एमडीयू ऑडिट ब्रांच के ज्वाईंट डायरेक्टर अजय वर्मा की स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में ज्वाईनिंग के विरोध में सोमवार को शहीद भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने रोष प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू के वीसी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम मांगपत्र सौंपकर आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके पर अन्य छात्र संगठन एनएसयूआई, इनसो के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मांगपत्र सौंपते हुए शहीद भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु ने कहा कि एमडीयू ऑडिट ब्रांच के ज्वाईंट डायरेक्टर के खिलाफ पहले ही शारीरिक शोषण का मामला दर्ज है।
उसके बावजूद भी उन्हे सीबीएलयू में ज्वाईन करवाया जा रहा है, जो कि नियमों की सरासर उल्लंघना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पीडि़ता महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर अनुशासनिक कार्यवाही करने की बजाय आरोपी को मनपसंद स्थान पर स्थानांतरित कर दिया, ताकि मामले को दबाया जा सकें। तालु ने कहा कि जिस संस्थान में बेटियां पढ़ती हो, वहां पर इस प्रकार के अपराधिक किस्म के व्यक्तियों का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधिक किस्म के व्यक्ति विद्यार्थियों की मानसिकता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालने का काम करेंगे। इसीलिए वे आरोपी ज्वाईंट डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने व उन्हे बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता मंजीत लांग्यान, विजय मंडाना एनएसयूआई, रिंकू धनाना, जतिन खरक, देवदर्शन चांग, दीपक चौहान सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal