Haryana : हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले, ग्रुप सी में CET पास 8-10 गुना युवाओं को मिलेगा मौका

229
SHARE
ताजा खबरों के लिए चैनल को Follow करें 👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VasTRiX9Bb5wS6Z9gl0p

हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य सरकार में ग्रुप सी की भर्तियों में सीईटी पास आठ से दस गुना युवाओं को मौका देगी। इसको लेकर सीएमो में मंथन पूरा हो चुका है। सरकार के इस फैसले से उन युवाओं को फायदा होगा जो 4 गुना तक की मेरिट में आने से कुछ नंबरों से रह जाते थे।

सरकार साथ ही सीईटी पास युवाओं को मासिक 9 हजार रुपये देने की योजना बनाने के वादे को पूरा करने की तैयारी कर रही है। अगर कोी अपने बिजनेस करना चाहता है तो उसे 5 लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के मिलेगा। सरकार इसे लेकर जल्द से जल्द योजना का ड्राफ्ट जारी करेगी।

ग्रुप -सी के लिए पहले सीईटी में पास 3.57 लाख अभ्यर्थी हुए थे पास
दो साल पहले ग्रुप सी कैटेगरी के लिए नवंबर 2022 में पहली CET आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में 3,57,930 अभ्यर्थी पास हुए थे। लेकिन सीईटी के लिए बनाए गए नियमों में यह उल्लेख किया गया कि सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में मेरिट के आधार पर निर्धारित पदों से 4 गुना ही सीईटी पास को मौका दिया जाएगा। लेकिन अब 8 से 10 गुना अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। इस संशोधन से ज्यादातर कैटेगरी में लगभग सभी पात्रों को मौका मिल सकेगा।