डीआरडीए सभागार में मंगलवार को भिवानी जिला परिषद के वार्ड का ड्रॉ निकाला गया

462
SHARE
भिवानी जिला परिषद के वार्ड आठ और 11 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित।
वार्ड नंबर 17 और 19 बीसीए के लिए ड्रॉ से तय हुए, जो कि महिला वार्ड हैं
भिवानी हलचल 29 जून।
स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिला परिषद के वार्ड का ड्रॉ निकाला गया।बीसीए के लिए वार्ड नंबर 17 और 19 तय हुए हैं, ये वार्ड महिलाओंं के लिए ही आरक्षित हैं। वार्ड नंबर आठ और 11 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं।
जिला परिषद वार्ड का ड्रॉ उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की मौजूदगी में निकाला गया। इस दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने बताया कि जिला परिषद के कुल 22 वार्डों मेें से पांच वार्ड अनुसूचित जाति की जनसंख्या के आधार पर चंडीगढ़ मुख्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसमें वार्ड नंबर एक, आठ, 10, 11 और 13 वार्ड हैं। इनमें से वार्ड आठ और 11 अनुसचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार से वार्ड नंबर तीन, पांच, सात, 12, 15, 17, 19 और 21 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। उपायुक्त की मौजूदगी में बीसीए के लिए ड्रॉ निकाला गया, जिसमें वार्ड नंबर 17 और 19 की पर्ची निकली। कुल 22 वार्डों में आरक्षित वार्डों के अलावा शेष सामान्य जाति के लिए आरक्षित हैं। इस दौरान पंचायत विभाग से एलओ अनूप सिंह ने वार्डों के निर्धारित करने व ड्रॉ. की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ आशीष मान सहित अनेक जिला पार्षद मौजूद रहे।
जिला परिषद भिवानी।
Sc ward
ward 1- Male
ward 8-female
ward 10-Male
Ward 11-female
Ward 13-male
Gen +Bc 17F
Ward 19 F
Ward seq no.
Ward 1-M
Ward 2-F
Ward 4-M
Ward 5-F
Ward 6-M
Ward 7-F
Ward 9-M
Ward 12-F
Ward 14-M
Ward 15-F
Ward 16-M
Ward 18-M
Ward 20-M
Ward 21-F
Ward 22-M