किसानों को नुकसान से बचाएगी सरकार, बाजरे के लिए भावांतर में 450 रु क्विंटल देगी-

228
SHARE

चण्डीगढ़।

किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रदेश सरकार भावांतर भरपाई योजना में किसानों को 450 रुपए का भुगतान करेगी। सीएम मनोहर लाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना परेशानी खरीफ फसलों की खरीद के लिए मंडियों में सभी प्रबंध किए हैं। हैफेड भी बाजरे की खरीद कर रहा है। प्रदेश में सोमवार तक 59,414 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है।

किसानों की सुविधा के लिए ई-खरीद हरियाणा मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इसमें किसानों को रजिस्टर्ड फसलों की संख्या, गेट पास और खरीद के लिए लाई जा सकने वाली फसल की मात्रा के बारे में वास्तविक सूचना मिल रही है।

किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ये विवरण प्राप्त कर सकता है। एप पर शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। किसान एप से जे-फॉर्म भी डाउनलोड कर सकता है। भुगतान की स्थिति भी देख सकता है। किसानों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर भी साझा किया गया है। एप में जिला-विशिष्ट सूचनाएं भेजने की सुविधा भी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal