कम्बाइन चोरी करके मालिक बन काट रहे थे गेहूं, पांच आरोपी काबू

399
SHARE

भिवानी पुलिस ने आरोपियों से 1 कम्बाईन, 1 स्विफट गाड़ी, 1 पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है
भिवानी।

भिवानी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक स्विफट गाड़ी में सवार होकर भिवानी की तरफ आ रहे है, जिनके पास बिना लाईसेंस के अवैध हथियार है। पुलिस टीम के द्वारा एक शिफ्ट गाड़ी को रूकवाया गया , जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी लेने पर दोनों युवकों से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में राममेहर गांव भांलग थाना राजौंद जिला कैथल, सनीपाल उर्फ लक्की गांव दिनोद भिवानी, विनोद उर्फ मौजा गांव भालंग जिला कैथल, अनूप उर्फ काला गांव भालंग जिला कैथल, अमित गांव दिनोद भिवानी शामिल है। डीएसपी मुख्यालय विरेन्द्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर वर्ष 2०21 धिराना मोड़ से एक स्विफ्ट गाड़ी, गांव तिगड़ाना से एक कम्बाइन, गांव जूई में कपास से भरा ट्रक छीनकर फरार हुए थे। आरोपियों को भिवानी न्यायलय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि भिवानी शहर में अनेक वारदातों के बारे में पुछताछ की जा सके।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal