हरियाणा में जल्द होगी डॉक्टरों के खाली पदों पर भर्ती- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

78
SHARE
https://bhiwanihalchal.com/there-will-be-recruitment-on-vacant-posts-of-doctors-in-haryana-soon/

हरियाणा सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में हर जिला अस्पताल में आईसीयू हो इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है। प्रदेश में अभी 6 जिले ऐसे है जहां अस्पताल में आईसीयू बनकर तैयार हो चुके हैं। सीएम नायब सैनी जल्द ही इनका उद्घाटन करेंगे।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ICU स्थापित करने के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर भी खोले जाएंगे। मेडिकल ऑफिसर्स और डॉक्टरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि सभी अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाऔं का जायजा लें और जो भी कमी है उनमें जल्द ही सुधार किया जाए। अस्पतालों में किसी तरह की लापरवाही दिखी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी न हो, समय-समय पर रवाई जाए फोगिंग

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि डेंगू का लारवा को चैक किया जाए और फोगिंग की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। सीएम ने सभी जिलों में ईसंजीवनी सेंटर्स खोलने पर भी जो दिया।