Haryana : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने होडल-नूँह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए मंजूरी दी है। इस हाईवे के बनने से लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। इस नए हाईवे को 4 नेशनल से जोड़ा जाएगा। इस हाइवे के निर्माण में 616 करोड़ रुपये का बजट लिया गया है।
CM सैनी ने PWD विभाग के साथ मीटिंग में यह फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट का सबसे ज्यादा पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिले को फायदा होगा और होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग की 71.00 किलोमीटर के दायरे को फोरलेन में बदला जाएगा। सीएम की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में होडल-नूंह-तावड़ू -बिलासपुर मार्ग से 4-लेन बनाने को मंजूरी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मार्ग दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस, गुरुग्राम नूह और राजस्थान हाईवे और दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे हाईवे को कनेक्ट करता है और अब लोगों की समय की बचत होगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि यह मेवात क्षेत्र वासियों की बहुत पुरानी माँग थी, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूर किया है। इस मार्ग के फोरलेन होने से मेवात क्षेत्र खासतौर पर नूँह विधानसभा और आस-पास के विधानसभाओं के विकास को नई गति मिलेगी। मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए संसाधन मिलेंगे। इसे मंजूरी मिलने के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है।