तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 20 से : राहुल नरवाल

156
SHARE

संगीत, नृत्य, नाटक,गायन सहित होगी अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
– प्रदेश भर से लगभग 850 कलाकार भिवानी में बिखेरेंगे अपनी कला का रंग
भिवानी।

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में तीन दिवसीय 28वां राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज होगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्ति उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नरेश नरवाल सुबह 11 बजे आदर्श महिला महाविद्यालय के सभागार में करेंगे। उत्सव के औपचारिक रूप से शुभारंभ उपरांत टिबडेवाल सभागार, आदर्श महिला महाविद्यालय के सभागार और हालुवासिया विद्या विहार के सभागार में प्रदेश भर से पंहुचे युवा कलाकार तीन दिन तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।
एडीसी राहुल नरवाल ने बताया कि इस उत्सव में हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 28वां राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रूपए , द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को सात हजार 500 रूपए तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को पांच हजार रूपए बतौर ईनाम दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय उत्सव में प्रदेशभर से लगभग 850 युवा कलाकार अपनी-अपनी कला का रंग बिखरेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से युवा कलाकार शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, अर्धशास्त्रीय संगीत, नाटक-एंकाकी, भाषण प्रतियोगिता व नृत्य तथा लोक-नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। युवा उत्सव में गैर-प्रतियोगी कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी नृत्य व संगीत कार्यक्रम भी होंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले उत्सव हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जे जे बनर्जी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में कलाकारों की कला को परखने के लिए 18 अनुभवी जज मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी को पहली बार इतने बड़े स्तर पर उत्सव आयोजित करने की मेजबानी मिली है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal