आज पूरे विश्व में सनातन संस्कृति को सम्मान मिल रहा है: धर्मबीर सिंह

84
SHARE

भिवानी।  

सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तोशाम हलका क्षेत्र के गांव कुसुम्भी, टिटानी, केहरपुरा, जुई, पोहकरवास गांवों में ग्रामीणों से सीधा कर उनकी समस्याओं को सुना। सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। सांसद ने गांव जूई में स्थित गौशाला में 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
सासंद धर्मबीर सिंह ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का मकसद भी यही है कि लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को जानना और सरकार द्वारा जो कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं,  उनकी जानकारी ग्रामीणों को देना ताकि अधिक से अधिक पात्र व जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता के लिए ऑनलाईन सिस्टम लागू किया है, इससे लोगों के समय की बचत हो रही है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगभग साढे 9 साल के केन्द्र सरकार के कार्यकाल में अनेकों जनहितैषी योजनाएं शुरू की गई हैं तथा उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी व्यवस्था परिवर्तन कर जन कल्याण के कार्य किए हैं। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाया गया है। पीपीपी में दर्ज जानकारी पूरी तरह से सटीक है। पीपीपी के आधार पर किसी भी शहर व गांव की आबादी की सही जानकारी का पता चल जाता है। आबादी के हिसाब से विकास कार्यों के लिए ग्रांट भेजी जा रही हैं।पीपीपी में दर्ज आंकड़ों के कारण ही संभव हुआ है की आज घर बैठे बुढ़ापा पेंशन बन रही है। इसी तरह अनेक योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं। आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सांसद ने कहा कि आयुष्मान योजना से आज गरीब का 5 लाख तक का ईलाज फ्री में हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशान घाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सकें। उन्होंने कहा कि सरपंच इस बात का ध्यान रखें कि एक काम के लिए एक ही प्रस्ताव डालें। अगर इस काम के लिए बार-बार प्रस्ताव डाला गया तो वह रिजेक्ट हो जाएगा। सांसद ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बिजली, पानी, गलियों का निर्माण, बुढ़ापा पेंशन, परिवार पहचान-पत्र आदि समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
आज पूरे विश्व में मिल रहा है सनातन संस्कृति को सम्मान
सांसद ने जूई स्थित गौशाला में सांसद ने 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन संस्कृति को सम्मान मिल रहा है और गौमाता हमारी संस्कृति की एक शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि अनादिकाल से ही गौमाता भारतीय संस्कृति का मूल आधार हैं। सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से ही नहीं अपितु गाय की महत्ता आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि गाय से प्राप्त हर उत्पाद हमारे लिए संजीवनी समान है। आज पूरी दुनिया प्राकृतिक खेती की तरफ उन्मुख हो रही है और गोमाता से प्राप्त गोबर व गोमूत्र के उपयोग के बगैर प्राकृतिक खेती नहीं हो सकती। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, संबंधित गांवों के पंचायत प्रतिनिधि, गौशाला संचालक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal