11वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : तैयारियां पूरी 

 
11वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : तैयारियां पूरी 


 तोशाम/कैरू। 
 उपमंडल में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसडीएम डॉक्टर अशवीर अध्यक्षता करेंगे। जबकि कैरू खण्ड में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

नायब तहसीलदार संजय शर्मा की देखरेख में शुक्रवार को तोशाम में चौधरी बंसीलाल महिला महा विद्यालय में योग फाइनल रिहर्सल की। वहीं कैरू में योग फाइनल रिहर्सल की बीडीपीओ विनोद सांगवान निगरानी में आयोजित की गई।    

दोनों खंडों में सभी विभागों की भागीदारी और सहयोग से योगा कार्यक्रम की गतिविधियों का समुचित अभ्यास किया गया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का खंड स्तरीय तोशाम और कैरू में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह  शनिवार, 21 जून को प्रातः 06:00 बजे शुभारंभ किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान योग अभ्यास सत्र निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान विधियों का प्रदर्शन किया।

उपस्थित प्रतिभागियों ने समर्पण और अनुशासन के साथ योग क्रियाओं को दोहराया, जिससे कार्यक्रम की तैयारी में समन्वय और एकरूपता सुनिश्चित हो सके।
नायब तहसीलदार संजय शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि योग दिवस का यह आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का माध्यम है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आयोजन के अंतिम दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाए। रिहर्सल में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए योग के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया।