हरियाणा में CET एग्जाम के लिए 1684 सेंटर चिह्नित

 
हरियाणा में CET एग्जाम के लिए 1684 सेंटर चिह्नित

हरियाणा में CET एग्जाम के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1 हजार 684 केंद्र चिह्नित किए हैं, जहां पर परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्र की क्षमता करीब पौने 5 लाख है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा 2 दिन की 3 शिफ्ट में हो सकती है।

CET एग्जाम के लिए सभी 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में भी 156 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 149 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। वहीं मेवात और चरखी दादरी में सबसे कम 21-21 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। CET एग्जाम के लिए 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए HSSC दो दिन की 2-2 शिफ्ट में एग्जाम करवाने पर विचार कर रहा है। 

शहर से 10 किलोमीटर के दायरे में केंद्र

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने CET एग्जाम के लिए 19 जून को प्रदेश के सभी डीसी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं। क्योंकि शहर से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाने जाने के कारण दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत आती है।

जिसके बाद चिह्नित केंद्रों को सभी DC के द्वारा संशोधित भी किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर स्थापित हो सीसीटीवी मुख्य सचिव ने CET एग्जाम 2025 के लिए स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लें। जिस स्कूल या कॉलेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाए उसकी चार दीवारी जरूर हो।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी स्थापित हों। परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने का रास्ता सही हो ताकि वाहनों से जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि CET परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न होनी चाहिए।

4 से 6 चरणों में हो सकती है परीक्षा मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए बताया कि सीईटी की लिखित परीक्षा करीब एक माह के भीतर प्रस्तावित है। अब तक प्रदेशभर में लगभग 13.50 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है। जिसके लिए 1684 परीक्षा स्थलों का प्रस्ताव है।

उन्होंने संकेत दिए कि परीक्षाएं अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दो दिनों के 4 चरणों में आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके जिले में चिह्नित किए गए परीक्षा स्थलों की बुनियादी सुविधाएं, भौतिक जांच सुनिश्चित की जाए।