झज्जर एनकाउंटर में CM से मिली 21 खाप पंचायतें

 
झज्जर एनकाउंटर में CM से मिली 21 खाप पंचायतें

झज्जर के चर्चित पंकज एनकाउंटर प्रकरण और इसमें हुई गिरफ्तारी को लेकर 19 जनवरी की देर शाम दिल्ली में अहलावत-27 सहित करीब 21 खापों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

खाप प्रतिनिधियों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पंकज सहित तीन युवकों की तुरंत रिहाई की मांग की। सीएम ने उनकी बात सुनकर न्याय का आश्वासन दिया और SIT बनाने की बात कही।

सीएम नायब सैनी के साथ मुलाकात के दौरान अहलावत खाप व दूसरी खापों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार से कार्रवाई की है, उससे क्षेत्र में रोष का माहौल है।

खाप प्रतिनिधियों ने कंपनी कर्मचारी रोहित का सीसीटीवी फुटेज भी दिया, जिसमें वह हर रोज की तरह पेट्रोल पंप से अपनी बाइक उठा रहा है और घर के लिए निकल रहा है। आरोप लगाया गया कि उसे पुलिस के द्वारा फंसाया गया।

अच्छेज-पहाड़ीपुर गांव निवासी रोहित के परिवार ने सीएम को बताया कि रोहित फर्रुखनगर स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब करता है। जहां रात के 9 बजे उसकी शिफ्ट खत्म होती है।

साढे 9 बजे कंपनी की बस चलती है, जो झज्जर में करीब 10 बजे पहुंचाती है। घर आने के लिए गांव के मुख्य मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह बाइक छोड़ता है। झज्जर से उक्त पेट्रोल पंप तक रोहित कंपनी के साथियों के साथ किराए की कार में आता है।

घटना की रात रोहित इसी पैटर्न से कंपनी से पेट्रोल पंप तक आया। जहां से करीब साढे 10 बजे वह पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक लेने पहुंचा। जहां से बाइक उठाने के बाद रास्ते में वह पानी के लिए हैंडपंप पर रुक गया।

इसी दौरान पंकज ने उससे पूछा था कि वह कौनसी जगह पर है। पंकज को केवल उसने जगह बताई थी। कुछ देर में ही पंकज को पुलिस ने घर पहुंचने से पहले उठा लिया। उस पर भी अपराध में शामिल होने का मुकदमा बनाकर जेल भेज दिया। रोहित के कंपनी में ड्यूटी पर होने, बस में आने, कार में पंप तक पहुंचने के दाैरान की पूरी चीजों की जांच करवाई जा सकती है।