घर लौट रहे थे 3 दोस्त पिकअप ने मारी टक्कर

 
घर लौट रहे थे 3 दोस्त पिकअप ने मारी टक्कर

भिवानी ।

लोहारू रोड पर जुई के नजदीक एक पिकअप व मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार 3 दोस्त घायल हो गए।

 जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। वहीं एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। इधर, पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

भिवानी के गांव जुई बिचली निवासी दीपक ने जुई कलां थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसके साथ गांव जुई बिचली निवासी रवि मेहनत मजदूरी के लिए चरखी दादरी के बाढ़ड़ा के नजदीक आर्यनगर में रवि के मोटरसाइकिल पर सवार होकर हर रोज जाते थे।

दोनों जुई बिचली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आर्य नगर से डांडमा गुडान व पोकरवास होकर जुई आ रहे थे। लोहारू रोड पर उनका दोस्त जींद के गांव करसोला निवासी हाल जुई खुर्द में किराएदार अमित पैदल आता हुआ मिला। अमित को भी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।

उन्होंने कहा कि जब वे मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे तो जुई की तरफ से एक पिकअप चालक तूड़े से ओवरलोड होकर आ रहा था। पिकअप चालक ने दूसरे साधन को ओवरटैक करते हुए मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। इस दौरान अमित व दीपक सड़क से नीचे कच्चे में गिर गए। वहीं रवि रोड पर गिर गया। जिसके सिर व शरीर पर काफी चोटें आई।

एक्सीडेंट के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। अमित व राहगीरों ने रवि व दीपक को उपचार के लिए जुई पीएचसी में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने दोनों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। जबकि भिवानी के नागरिक अस्पताल में रवि की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। घायल की शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।