रोहतक में एक गांव में 3 प्राइवेट स्कूल सील

रोहतक जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर 70 स्कूलों की लिस्ट को जारी की गई। हालांकि इस लिस्ट पर भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है। शिक्षा विभाग अब कार्रवाई करते हुए गांव सुंदरपुर के 3 स्कूलों को सील कर दिया है।
बता दें कि सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट मंगवाकर उन्हें बंद करने के निर्देश जारी कर रखे है। रोहतक जिले में शिक्षा विभाग की तरफ से 70 स्कूलों की लिस्ट को जारी किया गया, जिनके बाहर नोटिस भी लगाया गया है। अब इस लिस्ट में से 3 स्कूलों पर ताला जड़ते हुए सील किया गया है। गांव में स्कूल सीलिंग पर विरोध भी जताया गया है।
गांव सुंदरपुर के ग्रामीण स्कूलों को बंद करने के विरोध में उतर आए है। ग्रामीण रामफल, रीना, सुदेश, सोनू, ऋषिपाल ने बताया कि प्रशासन की तरफ से जिन 3 स्कूलों को ताला लगाया गया है, उनमें से एक तो ट्यूशन सेंटर था, जिस पर ताला लगा हुआ था, विभाग ने केवल कपड़ा लपेटकर उसी पर मोहर लगाकर सील कर दिया। वहीं, दो स्कूलों को भी गलत सील किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूलों का माहौल खराब है। वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजेंगे। अगर प्रशासन कार्रवाई करना चाहता है तो शराब के ठेकों को बंद क्यों नहीं करवाता। स्कूलों को बंद करने से केवल बच्चों की शिक्षा का ही नुकसान होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने बताया कि अभी तक 3 स्कूलों को सील किया गया है। बाकी स्कूलों को सील करने के लिए पुलिस का सहयोग मांगा गया है। पुलिस टीम के साथ मिलकर अब स्कूलों को सील किया जाएगा। स्कूलों को सील करने के दौरान विरोध होना जाहिर है, इसलिए पुलिस की मदद मांगी गई है।
शिक्षा विभाग की लिस्ट पर उठे सवाल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए है। एसोसिएशन का कहना है कि जिन 70 स्कूलों की लिस्ट दी गई है, उनमें कई स्कूल ऐसे है, जिनके पास मान्यता है और कुछ स्कूलों की फाइल शिक्षा विभाग में विचाराधीन है। वहीं, अनेक गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से मिलीभगत कर उनके नाम शामिल नहीं किए गए। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल हो सकती है।
इन स्कूलों के पास मान्यता, फिर भी लिस्ट में नाम ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र नांदल ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 70 स्कूलों की लिस्ट जारी की, इसमें एमआर प्राइमरी स्कूल चमारिया, एमडी हाई स्कूल धामड़ के नाम शामिल है, जिनके पास मान्यता है, लेकिन लिस्ट में नाम डाल दिया। वहीं, सरस्वती स्कूल पाकस्मा की फाइल लगी हुई है। शिक्षा विभाग में विचाराधीन है, उसका नाम भी लिस्ट में डाला गया है।
ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र नांदल ने बताया कि जिले में 250 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अपने चहेतों के स्कूलों के नाम लिस्ट से हटा दिए, जबकि उन स्कूलों के नाम लिस्ट में डाल दिए, जिनके पास मान्यता है। शिक्षा विभाग ने पिक एंड चूज करके लिस्ट तैयार की है, जिसका विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर सरकार से बात की जाएगी।