भिवानी में डॉक्टरों की गाड़ी पलटी,4 लोग घायल

 
भिवानी में डॉक्टरों की गाड़ी पलटी,4 लोग घायल

भिवानी

गांव बलियाली से सुई मार्ग पर बुधवार को डाक्टरों की कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।

जानकारी के अनुसार, घायलों में पशु डॉक्टर विजय सनसनवाल, डॉ. उमाकांत, डॉ. साक्षी व पूनम रानी शामिल थे। जो बलियाली की तरफ से भिवानी की तरफ आ रहे थे। जिनको राहगीरों ने संभाला और एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया।

चारों डाक्टर कार में सवार होकर गांव बलियाली की तरफ से भिवानी आ रहे थे। इसी दौरान जब वे गांव बलियाली व सुई बीच में पहुंचे तो उनकी कार के सामने से एक मोटरसाइकिल आ रही थी। उस मोटरसाइकिल सवार को साइड देने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। जो सड़क से उतर गई। वहीं कार सड़क से करीब 3-4 फीट गहराई में नीचे उतरकर गई।

साथ ही सड़क के साथ में खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार सभी चारों को चोटें आई। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर राहगीर भी एकत्रित हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसकी सहायता से चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।