दादरी क्रेशर जोन में चोरी करने वाली 4 महिलाएं पकड़ी 

 
दादरी क्रेशर जोन में चोरी करने वाली 4 महिलाएं पकड़ी 

चरखी दादरी जिले के बिरही कलां क्रेशर जोन में मशीनों के पार्ट और अन्य सामान चोरी कर भाग रही महिलाओं को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। इन महिलाओं के पास मशीनों के पार्ट और दूसरा सामान मिला। जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई। महिलाएं भिवानी और हिसार जिले की रहने वाली हैं।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में अटेला कलां निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने बिरही जोन मे सांगवान स्टोन क्रेशर लगा रखा है। रविवार को दोपहर बाद उसके क्रेशर पर 4 औरतें क्रेशर से भागती हुई दिखाई दी। जब उसने क्रेशर मशीन पर जाकर देखा तो मशीन का लोहा, बैरिंग और कुछ अन्य पार्ट गायब मिले। उसने अपने मुंशी सोनू की सहायता से भाग कर उन औरतों को रोका। उनके पास क्रेशर की मशीन के कई पार्ट मिले, लेकिन बैरिंग नहीं मिले।

पुलिस को दी शिकायत

उसने पुलिस को शिकायत देकर चारों महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की है। पुलिस खांडा खेड़ी निवासी रीना, पुट्टी निवासी कमलेश, कुंगड निवासी बीरो और बवानी खेड़ा निवासी रामरती के खिलाफ धारा 303,3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।