बारातियों से भरी 7 गाड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर
Dec 10, 2025, 15:06 IST
करनाल जिले में घरौंडा के पास नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव रसीन से पलहेड़ी जा रही बारात की सात गाड़ियों को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर लगते ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में करीब दो दर्जन बाराती जख्मी हुए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत करनाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

