सेक्टर 23 में चलाया एक पौधा गुरु जी के नाम अभियान 

 
सेक्टर 23 में चलाया एक पौधा गुरु जी के नाम अभियान 

भिवानी।

श्री रामशरणम सोसाइटी सेक्टर 23 भिवानी द्वारा स्वामी डॉ विश्वामित्र के निर्वाण दिवस पर एक पेड़ गुरु जी के नाम से वृक्षारोपण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

सेक्टर 23 स्थित ग्रीन बेल्ट पार्क में श्री राम शरणम् के सामने श्रद्धापूर्वक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम परिसर में सामूहिक राम नाम जाप से की गई। इसके पश्चात श्रद्धांजलि स्वरूप नीम, पीपल, बरगद(त्रिवेणी) आम, जामुन, अशोक, अमलतास आदि 70 सामान्य व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हुए बताया पर्यावरण संरक्षण मुहिम के अंतर्गत गुरु स्मृति में वृक्षारोपण से संबंधित यह पहल अत्यंत प्रेरणादायी है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे डॉ रूपेंद्र रंगा, जवाहर मिताथल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना रहा जो कि वर्तमान एवं आने वाले समय के संदर्भ में अनुकरणीय है
विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य एवं माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने बताया हलवासिया विद्या विहार विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की भावना केवल एक अभियान नहीं, अपितु एक संस्कार है।

विद्यालय के पूर्व प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने वृक्षारोपण को अपना कर्तव्य समझते हुए विद्यालय परिसर को हरियाली से समृद्ध किया। उनका वृक्षों के प्रति समर्पण, संवेदनशीलता एवं हरियाली से प्रेम आज भी विद्यालय की पहचान बना हुआ है। इसी परंपरा को जीवित रखते हुए वर्तमान प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत न केवल उन वृक्षों की नियमित देखभाल करवा रहे हैं, बल्कि नए पौधारोपण को भी प्रोत्साहित कर शिक्षकों एवं छात्रों को जागरुक कर रहे हैं।

इस अवसर पर जवाहर मिताथल, दीवान चंद रहेजा, विमलेश आर्य, के.के. वर्मा, शशि अग्रवाल, सुनीलअग्रवाल, डॉ. रूपेंद्र रंगा, करतार सैनी, श्याम सैनी, पी.पी. पूर्व आयकर अधिकारी सतबीर रंगा पी पी महता, संदीप वधवा, मनीष कुमार, विवेक चौधरी, सुनील शर्मा, कैलाश रहेजा, हीना वाधवा कुमारी सुनील, रेखा ढिल्लों आदि गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।