जिला में 8 परीक्षा केंद्रों पर 1500 विद्यार्थियों ने दी प्रतिभा प्रोत्साहन एवं विकास परीक्षा 

 
जिला में 8 परीक्षा केंद्रों पर 1500 विद्यार्थियों ने दी प्रतिभा प्रोत्साहन एवं विकास परीक्षा 

भिवानी :

महान समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए, सैनी कल्याण परिषद ने एक अनूठी पहल की है।

शिक्षाविद राजकुमार सैनी के मार्गदर्शन में परिषद ने युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रतिभा प्रोत्साहन एवं विकास परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा भिवानी शहर के साथ-साथ नौरंगाबाद, बवानीखेड़ा, ढ़ाणी खुशहाल, बीरण, बहल, दुल्हेड़ी, लोहारू में भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
     सैनी कल्याण परिषद के प्रधान भूप सिंह सैनी ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा छठी से लेकर स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को पहचानना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करवाना है।

भिवानी जिले में स्थापित आठ परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1500 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रधान भूप सिंह सैनी व शिक्षाविद राजकुमार सैनी दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के बल पर ही एक समेकित और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने और राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
      उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को शैक्षिक रूप से सशक्त करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि सैनी कल्याण परिषद का यह कदम समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित करने का एक सराहनीय प्रयास साबित होगा।
     इस अवसर पर भिवानी परीक्षा केंद्र के प्रभारी शिक्षाविद राजकुमार सैनी, प्रधान भूप सिंह सैनी, प्राचार्या वंदना सैनी, लेक्चरर बबीता सैनी, रेणु बाला एडवोकेट, राधेश्याम सैनी ठेकेदार, ईश्वर सैनी नायब तहसीलदार, इंजीनियर अभिषेक सैनी रहे। नौरंगाबाद सैंटर के प्रभारी मा. पृथ्वी सैनी, कृष्ण सैनी, सुभाष सैनी, हवा सिंह सैनी, बवानीखेड़ा के मास्टर सुरेंद्र सैनी, नवीन सैनी, रमेश सैनी ढ़ाणा रोड़, ढ़ाणी खुशहाल सैंटर के प्रभारी मा. मनोज सैनी, जगदीश चंद्र सैनी, सुरजीत सैनी, सुनील सैनी, फूल सिंह सैनी, बीरण सैंटर के प्रभारी अनुप सिंह लेक्चरर, राजकुमार सैनी कोषाध्यक्ष, बलवंत सैनी, हवा सिंह सैनी, दिलबाग सैनी, बहल सेंटर के प्रभारी मा. रतिराम सैनी लेक्चरर, सुरेश चंद सैनी, संदीप सैनी एडवोकेट, सुरेश सैनी बवानी वाले, प्रमोद सैनी, संगठन सचिव, दुल्हेड़ी सैंटर के प्रभारी मुकेश सैनी प्राचार्य, निरंजन लाल एडवोकेट, सुभाष चंद सैनी संगठन सचिव, सुशील सैनी संस्कृत अध्यापक, ओमप्रकाश सैनी उपाध्यक्ष, लोहारू सैंटर के प्रभारी मा. शशीकांत, आजाद सैनी वरिष्ठ उपप्रधान, शिवजी राम सैनी, महेेंद्र सिंह ढ़ाणी चरखान रहे।