दीपेंद्र हुड्डा बोले-अभय चौटाला न पार्टी संभाल पाए, न परिवार
रेवाड़ी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार पूरी तरह खिसक चुका है।
इसलिए वे 11 साल से कांग्रेस नेताओं का नाम जप रहे हैं। अगर भगवान का नाम लेते तो शायद कुछ हासिल हो जाता।
दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2009 और 2014 में इनेलो मुख्य विपक्षी दल थी और अभय चौटाला विपक्ष के नेता थे, लेकिन 2019 तक वे न पार्टी संभाल पाए, न परिवार।
2024 में हालत यह हो गई कि वे खुद चुनाव हार गए। ऐसे में कांग्रेस को कोसने की बजाय उन्हें अपनी पार्टी और परिवार पर ध्यान देना चाहिए।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में मंच से किसी ने गाली दी, वो कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कोई अचानक से आया और बोलकर चला गया।
ऐसे व्यक्ति को कानून से तो सजा मिलनी चाहिए, इसके साथ ही समाज में ऐसे व्यक्तियों को जगह नहीं मिली चाहिए। लेकिन भाजपा उसे कांग्रेसी बताकर गलत कार्य कर रही है।

