राहुल हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार द्वारा जिला पुलिस को हत्या जैसी संगीन वारदातों में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने राहुल हत्या मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में शमशेर निवासी सरल ने थाना तोशाम में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 27.05.2025 को वह अपने बेटे राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर गांव स्याहडवा आ रहा था। जब वे गांव गारनपुरा कलां–स्वाहडवा मार्ग के बीच पहुंचे, तो आरोपीगण मोटरसाइकिल व गाड़ी में सवार होकर आए और उसके बेटे राहुल को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर थाना तोशाम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र औम प्रकाश, निवासी सरल, जिला भिवानी के रूप में हुई है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात के दिन प्रयोग की गई एक स्विफ्ट कार तथा एक डंडा बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस अभियोग में पुलिस पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अनिल वारदात वाले दिन अन्य आरोपियों के साथ मौके पर मौजूद था और घटना में सक्रिय रूप से शामिल था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से घटना से जुड़े अन्य पहलुओं व संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
जिला पुलिस भिवानी गंभीर अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस
की नीति पर कार्य कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को कानून के दायरे से बाहर नहीं रहने दिया जाएगा।

