एबीवीपी सीबीएलयू इकाई ने विद्यार्थियों की मांगों को लेकर जीएम रोडवेज को सौंपा ज्ञापन
भिवानी :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सीबीएलयू इकाई ने विद्यार्थियों की परिवहन संबंधी समस्याओं को लेकर सोमवार को भिवानी रोड़वेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगें उठाई गई, जिसमें बस पास को निजी बसों में मान्य किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को केवल रोड़वेज बसों तक सीमित ना रहना पड़े।
वर्तमन में कॉलेज द्वारा जारी पास स्लिप की भी वैद्धता निजी व रोड़वेज दोनों प्रकार की बसों में सुनिश्चित की जाए। मांगपत्र सौंपते हुए एबीवीपी के जिला संयोजक रोहित बूरा ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को बस पास के नवीनीकरण के बाद जारी होने वाली स्लिप के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अक्सर बस कंडक्टर इस स्लिप को मान्य नहीं करते, जिससे छात्रों को असुविधा होती है। एबीवीपी ने मांग की है कि जब तक छात्रों का नया बस पास जारी नहीं हो जाता, तब तक इस स्लिप को वैध माना जाए ताकि वे बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।
उन्होंने कहा कि निजी बस परिचालक छात्रों के बस पास को स्वीकार नहीं करते हैं, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को अधिक किराए का भुगतान करना पड़ता है। एबीवीपी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस समस्या का समाधान करें और निजी बस संचालकों के लिए भी यह नियम लागू करें कि वे सरकारी बस पास को स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सहूलियतजनक होगी और समय पर यात्रा की समस्याओं को भी काफी हद तक कम करेगी।
साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस अवसर पर प्रीति, कर्ण बूरा, योगेश बूरा, मोनिका श्योराण, मुस्कान, भतेरी सहित अन्य एबीवीपी पदाधिकारी मौजूद रहे।

