Accident news : अमेरिका के कैलिफोर्निया में दर्दनाक हादसा, हरियाणा के दो युवकों की मौत

Accident news : अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में कैथल के गांव सिसरल निवासी दो युवकों विशाल और रोमी की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक कार से घूमने जा रहे थे और तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर कई पलटी मार गई।
जानकारी के मुताबिक,कार पलटी खाते सामने से आते एक ट्रक से जा टकराई और उसमें आग लग गई। दोनों युवक कार में ही जिंदा जल गए। हादसा भारतीय समय के अनुसार रविवार की रात को हुआ।Accident news
विशाल मूलरूप से करनाल के गांव कोयर का रहने वाला था, लेकिन अपनी मां की मृत्यु के बाद अपने मामा के यहां पूंडरी के गांव में सिरसल में ही रहने लगा। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। एक बड़ी बहन शादीशुदा है और पुर्तगाल में रहती है। पिता गांव कोयर में ही रहते है।Accident news
मिली जानकारी के अनुसार,रोमी दो साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और बाद में अमेरिका शिफ्ट हो गया था। वह ट्रक चलाने लगा था और वहीं उसकी मुलाकात विशाल से हुई थी। विशाल करीब ढाई साल पहले डंकी से अमेरिका गया था।Accident news