नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार द्वारा जिले में नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी व सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए थे।

इन्हीं निर्देशों की अनुपालन में थाना लोहारू पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नेशनल हेल्थ मिशन विभाग में ड्राइवर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखबीर उर्फ सुखा पुत्र जिले सिंह निवासी हरदोई के रूप में हुई है।

थाना लोहारू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो मामले से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत है।

लोहारू निवासी शिकायतकर्ता अशोक ने थाना लोहारू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी सुखबीर व उसके साथी शौकीन ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) में एंबुलेंस ड्राइवर की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया।

झांसे में लेकर आरोपियों ने विभिन्न तिथियों पर शिकायतकर्ता से कुल 10 लाख रुपये की राशि ऐंठ ली। नौकरी पक्की दिखाने के लिए शिकायतकर्ता को फर्जी जॉइनिंग लेटर व अन्य नकली दस्तावेज भी प्रदान किए गए थे।

शिकायत पर थाना लोहारू में उचित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी सुखबीर से विस्तृत पूछताछ जारी है तथा मामले में अन्य तथ्यों की जांच भी की जा रही है।

जिला पुलिस की अपील
जिला पुलिस भिवानी की आम नागरिकों व युवाओं से अपील है की
नौकरी लगवाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें। किसी भी विभाग या संस्था में भर्ती की प्रक्रिया केवल निर्धारित आधिकारिक माध्यमों से ही होती है।

यदि किसी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आश्वस्त करती है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।