सरेआम गुंडागर्दी का मामला, आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी : ओमप्रकाश 

 
सरेआम गुंडागर्दी का मामला, आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी : ओमप्रकाश 

भिवानी :

भिवानी जिला के देवसर गांव में एक ऑटो-रिक्शा चालक युवक नवीन के साथ तीन असामाजिक तत्वों द्वारा निर्ममता से मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

कथित तौर पर डंडों से की गई इस क्रूर पिटाई में नवीन को गंभीर चोटें आई हैं और उसे भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात में बदमाशों ने नवीन से एक लाख नकद और उसका महंगा मोबाइल फोन छीन लिया। घटना को 30 अक्टूबर की शाम अंजाम दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने से गांव वालों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है।
       जानकारी के अनुसार, घायल युवक नवीन देवसर गांव में ई-रिक्शा चलाता है। 30 अक्टूबर को वह भिवानी आ रहा था। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे भिवानी मंडी में किसी व्यक्ति को देने के लिए एक लाख की राशि सौंपी थी। ऐसा संदेह है कि इस पैसे की भनक गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों को लग गई।

सांयकाल 3 बजे से 4:30 बजे के बीच, जब नवीन लोहारू रोड पर देवसर से पहले गंदे नाले के पास पहुंचा, तो मोटर साइकिल पर सवार गांव के ही तीन असामाजिक तत्वों ने उसे रोका। अपराधियों ने नवीन पर डंडों से निर्ममता से हमला किया, जिसमें उसके हाथ की उंगली और पैर में गंभीर चोटें आईं। पिटाई के बाद, वे नवीन से एक लाख और उसका महंगा मोबाइल फोन छीनकर, उसे खून से लथपथ अवस्था में वहीं छोडक़र भाग गए।
      नवीन को घायल अवस्था में उसके भतीजे मंगल ने देखा, जो पास में ही पुरानी गाडिय़ों में रंग-रोगन का काम कर रहा था। मंगल तुरंत नवीन को उठाकर भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आया।

मामले की सूचना तुरंत कानूनी कार्यवाही के लिए जूई थाने को दी गई। जूई थाने के जांच अधिकारी (आईओ) सुरेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल नवीन के बयान दर्ज किए और परिवार को निष्पक्ष जांच व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पीडि़त परिवार ने न्याय की मांग करते हुए जन संघर्ष समिति भिवानी के संयोजक और भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व माकपा नेता कॉमरेड ओमप्रकाश से संपर्क किया।

सूचना मिलते ही कॉमरेड ओमप्रकाश, सीटू जिला सचिव एवं संघर्ष समिति के सह-संयोजक अनिल कुमार, राजाराम और अमीर सिंह तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने नवीन और उसके परिवार से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।
     कॉमरेड ओमप्रकाश ने मौके से ही जूई थाने के इंचार्ज/थाना प्रभारी से बात की। उन्होंने शीघ्र निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और छीनी गई राशि व मोबाइल फोन नवीन को तुरंत दिलवाने की मांग की।

उन्होंने इस वारदात को सरेआम गुंडागर्दी का मामला बताते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा है। कॉमरेड ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस रिमांड लेकर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने और लूटे गए माल की बरामदगी पर जोर दिया।