भिवानी में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई 

 
भिवानी में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई 

भिवानी में अवैध खनन को लेकर प्रशासन अलर्ट है और कार्रवाई कर रहा है। भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए जिला टास्क फोर्स से जुड़ी टीमें दिन-रात चेकिंग व निगरानी कर रही है।

अवैध खनन को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडूरंग के स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

डीसी ने कहा कि जिले में अवैध खनन करने वालों की कमर तोड़ने के लिए खनन विभाग और इन्फोर्समेंट विभाग जुटे हैं। खनन विभाग की टीम ने लोहारू और तोशाम क्षेत्र में खनन वाहनों की चेकिंग की। वाहनों के ई-रवाना बिल चेक किए। खनन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को टीम ने दो दर्जन से भी अधिक खनन वाहनों की चेकिंग की। जांच के दौरान कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। 

डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि जो लोग अवैध खनन करने का प्रयास करते है, उनके वाहनों को जब्त कर नियम के अनुसार भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता है। जिला खनन अधिकारी पंकज ने बताया कि वर्ष 2024 में अवैध खनन में लिप्त 15 वाहनों को जब्त किया गया था, जबकि 2025 में अब तक 12 वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों के पास ई-रवाना बिल नहीं थे। वर्ष 2025 में पकड़े गए वाहनों में से एक वाहन मालिक से जुर्माने के रूप में 2 लाख 10 हजार रूपए की राशि विभाग द्वारा वसूली जा चुकी है।