साइकिल यात्रा से नशा मुक्ति का संदेश दे रहे सुभाष चंद्र का एडीसी ने बढ़ाया हौसला 

 
साइकिल यात्रा से नशा मुक्ति का संदेश दे रहे सुभाष चंद्र का एडीसी ने बढ़ाया हौसला 

भिवानी।

युवाओं को नशा मुक्ति और आमजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा निकाल रहे जिला हिसार के गांव कालीरावण निवासी सुभाषचंद्र अपनी साइकिल के साथ वीरवार को लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने उनका हौसला अफजाई किया।
एडीसी करवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लक्ष्य है कि हरियाणा प्रदेश ड्रग्स फ्री हो, इसके लिए साइक्लोथोन के माध्यम से प्रदेश भर में दो बार संदेश दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए युवाओं में जागरूकता लानी जरूरी है, जागरूकता अभियान का बहुत अधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इस दौरान साइकिल के माध्यम से नशा मुक्ति जनसंदेश दे रहे सुभाष चंद्र ने एडीसी को बताया कि वह 2020 में मंडी सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत हुए थे, उसके बाद उन्होंने नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अभियान चलाने की ठानी। उन्होंने बताया कि 2021 में उन्होंने साइकिल यात्रा शुरू की थी, नॉर्थ ईस्ट को छोडक़र देश भर के अन्य सभी हिस्सों में उन्होंने साइकिल के माध्यम से संदेश दिया, जो कि करीब 25000 किलोमीटर की यात्रा रही। यह यात्रा करीब तीन साल तक चली।
उसके बाद उन्होंने 23 अगस्त 2025 से मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान संत कबीर कुटीर से अपनी यात्रा फिर शुरू की, जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना आशीर्वाद देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1800 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं, जिसमें पेहवा, अंबाला, रोहतक, सोनीपत, बहादुरगढ़, पानीपत, समालखा, इंद्री, लाडवा आदि क्षेत्र में जा चुके हैं।

भिवानी के बाद तोशाम,हांसी, बरवाला की तरफ जाएंगे। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान हुए स्कूल, कॉलेज पॉलिटेक्निक आदि शिक्षण संस्थानों में वहां की पुलिस की सहायता से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और युवाओं को नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। नशा मुक्ति के साथ-साथ में किसानों से भी संपर्क कर रहे हैं।