एडीजीपी आत्महत्या मामले पर बोले सूरजपाल अम्मू, कहा : वे इसे आत्महत्या नहीं हत्या मानते है
भिवानी :
करणी सेना जिला भिवानी द्वारा स्थानीय राजपूत धर्मशाला में रविवार को भव्य करणी सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन में प्रदेशभर के करणी सैनिकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तथा अध्यक्षता करणी सेना हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने की। इस मौके पर काला हांडी उड़ीसा से करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नील देव सिंह ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में भिवानी राजपूत महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. ब्रजपाल सिंह पप्पू तथा भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की उपस्थिति ने सम्मेलन को विशेष गरिमा प्रदान की।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर कहा कि वे इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मानते हूं। इस मामले में दोषियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बिना ना पोस्टमॉर्टम होना चाहिए और ना अंतिम संस्कार। करणी सेना आईएएस अमनीत सिंह और पूरे परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। अम्मू ने कहा कि अगर किसी अधिकारी को सिस्टम इस हद तक तोड़ दे कि वह अपनी जान देने जैसा कदम उठाए, तो यह सिर्फ व्यक्तिगत त्रासदी नहीं बल्कि पूरे शासन तंत्र पर सवाल खड़ा करता है।
एडीजीपी के अंतिम नोट से यह स्पष्ट होता है कि उनके साथ गंभीर भेदभाव हुआ था। अम्मू ने जोर देकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए, चाहे दोषी कितना ही उच्च पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि करणी सेना हरियाणा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। यदि एडीजीपी वाई पूरण कुमार को न्याय नहीं मिलता, तो करणी सेना इसका विरोध करेगी और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सभी जिलों से ज्ञापन सौंपेगी।
इस मौके पर करणी सेना के युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नील देव सिंह ने कहा कि एक दलित परिवार से आने वाले आईपीएस अधिकारी के साथ इस प्रकार की घटना होना निंदनीय है। यदि हरियाणा सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो करणी सेना देशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं करणी सेना हरियाणा के प्रभारी दीपक बामल, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री आशिष सिंह, प्रदीप मानव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विजय तंवर, रिषभ, लक्की, लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे। सम्मेलन में संगठन की एकता, सामाजिक न्याय और संस्कृति संरक्षण पर जोर दिया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं और समाजबंधुओं ने सहभागिता निभाई।

