भिवानी के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया कल से शुरू 

 
भिवानी के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया कल से शुरू 

भिवानी।

भिवानी के पालुवास स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। भिवानी के DC महावीर कौशिक ने बताया कि कक्षा एक में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित सूची का प्रदर्शन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास भिवानी व केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली की मुख्य वेबसाइट पर 25 मार्च को दोपहर बाद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अन्य कक्षाओं में रिक्तियां होने पर ही दाखिले का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त कक्षा तीसरी, चौथी व छठी को छोड़कर अन्य किसी भी कक्षा में रिक्त स्थान नहीं है। इन कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के प्रवेश दिशा-निर्देश 2025 के अनुसार ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी। कक्षाओं में दाखिलें के लिए पात्र उम्मीदवार 2 से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करने और इसे सभी दस्तावेजों के साथ जमा करने का समय प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। 

यह रहेगा शेड्यूल -बालवाटिका-1 व 3 एवं कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण - 7 मार्च सुबह 10 बजे से -बालवाटिका-1 व 3 एवं कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 21 मार्च -पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित अनंतिम सूची का प्रदर्शन - 25 मार्च को पहली कक्षा व 26 मार्च को बालवाटिका की पहली मेरिट लिस्ट -शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जात, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश के लिए अधिसूचना बाल वाटिका-1 व 3 एवं कक्षा 1 के लिए यदि पर्याप्त आवेदन प्राप्त ना हुए हों तो - 7 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 8 से 14 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन व 23-28 अप्रैल तक लिस्ट जारी करके एडमिशन -बालवाटिका-2, कक्षा-2 तथा अन्य कक्षाओं का ऑफलाइन पंजीकरण - 2 से 11 अप्रैल -बालवाटिका-2, कक्षा-2 तथा अन्य कक्षाओं के लिए अनंतिम सूची - 17 अप्रैल -बालवाटिका-2, कक्षा-2 तथा अन्य कक्षाओं का के लिए प्रवेश - 18-21 अप्रैल -कक्षा 11वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के प्रवेश की अंतिम तिथि - 30 जून -30 जून के बाद भी सीटें रिक्त रहने पर निर्धारित सीमा अर्थात 40 तक स्वीकृत प्राथमिकता क्रम में उपायुक्त के विशेषाधिकार द्वारा सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि - 10 जुलाई -केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण - दसवीं का रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के अंदर -केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं की प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश - 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के 20 दिन के अंदर -गैर केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश - केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का एडमिशन होने के बाद -कक्षा 11वीं के प्रवेश की अंतिम तिथि - 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के 30 दिन बाद