Airport news : इन एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड़ पर..

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी भरी मेल आगरा एयरपोर्ट और भारत के आगरा एयरपोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी दी गई है। वर्ष 2025 में यह तीसरा मौका है जब एयरपोर्ट प्रशासन को ऐसी धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई है। शनिवार को टर्मिनल मैनेजर अनुष्का सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम द्वारा थाना शाहगंज में दी गई तहरीर में इस गंभीर मामले की जानकारी दी गई।Airport news
जानकारी के अनुसार, दर्ज मुकदमा के अनुसार 29 जून को आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी apd-agra@aai.aero पर roadkillandkyokill@atomicmail.io नामक संदिग्ध मेल आईडी से एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट के चारों ओर बैग्स में शक्तिशाली विस्फोटक डिवाइस छिपाई गई हैं, और यदि तुरंत इमारत खाली नहीं की गई, तो अंदर मौजूद लोगों के हाथ-पैर उड़ जाएंगे या वे जान से हाथ धो बैठेंगे। मेल में दावा किया गया कि "रोडकिल" और "क्यो" इस हमले के पीछे हैं।Airport news
एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और सीआईएसएफ द्वारा परिसर की व्यापक तलाशी ली जा रही है।