बिजली, पानी से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी: अजय चोपड़ा

भिवानी।
जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों को शीघ्र निपटाएं।
उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।
सीईओ और एसडीएम महेश कुमार के समक्ष राजकुमार, राजेन्द्र सोनी, महावीर प्रसाद, कर्ण सिंह, अजय कुमार, शांति, नवरत्न, कमला देवी, रामरती, उर्मिला, जयबीर, प्रदीप शर्मा, आशा, सुदर्शन सैनी, ईश्वर मान, नरेश कुमार, सुनीता, अजीत, टेकचंद शर्मा, रेखा, इंद्र सिंह, दलबीर ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। समाधान शिविर में अधिकांश समस्याएं परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करवाने से संबंधित रही।
सीईओ ने पीपीपी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निपटारा करें। परिवार पहचान पत्र सही न होने के कारण युवाओं को दाखिलों में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी और आमजन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
इसके अलावा नागरिकों द्वारा बिजली, पेयजल, अवैध कब्जे हटवाने, पेंशन व पुलिस कार्रवाई से संबंधित समस्याओं को रखा गया। उन्होंने सभी समस्याओं को गौर से सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता से शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर से संबंधित लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान कर उनकी एटीआर स्पष्ट एवं पूर्ण रूप से पोर्टल पर अपडेट करें।
समाधान शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, तहसीलदार सुरेश कुमार, यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार, गैर सरकारी सदस्य नदराम धानिया व राम किशन हालुवासिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।