अमित शाह बोले- NSG को 6 जोन में बांटा जाएगा
हरियाणा के गुरुग्राम में केंद्रीय गृहमंत्री ने NSG में बड़े बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि NSG को 6 जोन में बांटा जाएगा, इसका हेड क्वार्टर मानेसर ही रहेगा।
साथ ही गुरुग्राम में ब्लैक कैट स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया।
इस सेंटर में एनएसजी के साथ स्टेट पुलिस को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टेट पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट यूनिट को इसमें तैयार किया जाएगा। मंगलवार को अमित शाह एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने अयोध्या में NSG का नया सेंटर बनाने का भी ऐलान किया।
गुरुग्राम के मानेसर स्थित एनएसजी हेडक्वार्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनएसजी के स्थापना दिवस पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने शहीदों को नमन किया। इसके बाद अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने कई राष्ट्रीय संकटों से सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की है। पूरे देश को एनएसजी पर गर्व है।
अमित शाह ने कहा कि NSG चार दशकों से टेररिज्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। देश के हर नागरिक को संतोष है कि हमारी सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि देश पर जो भी आतंकवादी हमले हुए हैं, आरोपियों तुरंत मार गिराए गए हैं।
मित शाह ने संबोधन में आगे कहा कि अगर देश पर कोई अचानक हमला करता है, तो एनएसजी ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी तैयार कर रखी है। एनएसजी किसी भी स्थिति में कार्रवाई कर सकती है। इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। आतंकवादियों को दुनिया में छिपने की जगह नहीं मिलेगी। भारत सरकार उन्हें खोजकर सजा दिलाएगी। इस दौरान उन्होंने एनएसजी की स्मारिका का भी शिलान्यास किया।

