6 महीने से कम उम्र के बछड़ों में प्रथम, द्वितीय तृतीय के नाम रहे भिवानी गौशाला के नाम
भिवानी:
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड व नेशनल डेयरी डिवलपमैंट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को स्थानीय पशु चिकित्सालय गौशाला में कॉफ रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सुंदर व नस्ल वाले बछड़े व बछडिय़ों को ईनाम दिए गए। इस कॉफ रैली में 6 महीने से कम उम्र के बछड़े-बछडिय़ों व 6 महीने से एक वर्ष तक के हरियाणा नस्ल के बछड़े-बछडिय़ों को ईनाम दिया गया।
इस कॉफ रैली में डा. विजय सनसनवाल व डा. सोनू वर्मा ने जज की भूमिका निभाई। पशुपालन विभाग के उपमंडलाधिकारी डा. राजेख जाखड़ व डा. सुखबीर पंघाल ने विजेताओं को ईनाम दिया।
डा. जाखड़ ने बताया कि प्रथम विजेता को दो हजार रूपये, द्वितीय को 1500 रूपये तथा तृतीय को एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया गया। बसकी हिस्सा लेने वाले को भी नकद सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ खनिज मिश्रण व पेट के कीड़ों की दवाई दी गई।
डा. राजेश जाखड़ ने बताया कि यह हरियाणा नस्ल की गायों की दुग्ध क्षमता बढ़ाने व उत्तम नस्ल के पशु पैदा करने का कार्यक्रम है। हरियाणा नस्ल की गायों के सुधार के लिए भिवानी जिले को भी चुना गया है।
पशुपालकों से अच्छे-अच्छे बछड़े 25 हजार रूपये तक खरीदकर भिवानी फॉर्म पर भेजे जाते है।
इस मौके पर हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के ईलाका कोर्डिनेटर डा. नितिन चौधरी ने बताया कि उत्तम नस्ल की हरियाणा गाय का दूध जांचा जाता है फिर उसके कान में टैग लगाया जाता है और उसके बछड़े-बछड़ी को भी टैग लगाया जाता है। उत्तम नस्ल के बछड़े बीमारियों की जांच के बाद हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा नस्ल सुधार के लिए खरीदे जाते है।
इस मौके पर गौशाला विस्तार अधिकारी मोहनलाल बलेसरा ने बताया कि 6 महीने से कम उम्र के बछड़ों में सारे ईनाम गौशाला को प्राप्त हुए। 6 महीने से एक वर्ष तक बछड़ों में प्रथम ईनाम दर्शन कोटियां, जबकि दूसरा व तीसरा ईनाम गौशाला को प्राप्त हुआ। वही 6 महीने से नीचे के बछडिय़ों में प्रथम ईनाम सुनील ढि़ल्लो, द्वितीय राजेश पालुवास व तृतीय ईनाम गौशाला को प्राप्त हुआ।
एक वर्ष तक वाली कैटेगरी में प्रथम ईनाम राजबीर, द्वितीय व तृतीय ईनाम गौशाला को प्राप्त हुआ। काफ रैली को सफल बनाने में कुसुम, रीतू, निखिल, प्रदीप, लोकेश, शुभम आदि का भी योगदान रहा।

