दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को न्याय मिलने की देरी से आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन का कोर्ट रोड़ पर पुतला फूंका

भिवानी।
जन न्याय मोर्चा ने सरकारी स्कूल की 12वीं क्लाश की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को न्याय मिलने की देरी से आक्रोशित होकर शहर में प्रदर्शन करके कोर्ट रोड़ पर जिला पुलिस प्रशासन का पूतला फूंका ।
इस मौके पर उपस्थित जन न्याय मोर्चा नेताओं राजेद्र तेवर , शिवकुमार प्रजापति , रामसिंह वर्मा व सुखदेव सिंह ने कहा कि 23 दिन के बाद भी जिला पुलिस प्रशासन आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रहा है तथा पीड़ित छात्रा के सगे चाचा के विरुद्ध झूठी प्राथमिकी रद्द नहीं कर रहा है , उसके पार्ट पर यह घोर लापरवाही है , जब पुलिस सब इंस्पेक्टर अपराधिक कृत्य करता है तो उसे कैसे बचाया जा सकता है ।
पीड़ित छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने उपर हुए अत्याचार के ब्यान दे दिए हैं , तो पुलिस आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने से क्यों बच रही है , यह आरोपी को गलत कार्य के साक्ष्य नष्ट करने के लिए जानबूझ कर समय दिया जा रहा है । यदि तीन दिनों के अन्दर अन्दर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तया पीड़ित पक्ष के विरुद्ध झूठा मुकदमा रद्द नहीं किया गया तो आन्दोलन तेज किया जाएगा तथा पीड़ित छात्रा की मां व सगी चाची आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगी । आज के पुतला दहन कार्यक्रम में सतबीरसिंह , महाबीर , मीना देवी , सुनीता , बिमला , बाला , सुमन , काला , विनोद कुमार मनोज कुमार , कलम , मुकेश व महिपाल शामिल थे ।