अनिल विज ने XEN को सस्पेंड किया, चप्पल में क्लब में पहुंचे अधिकारी

 
अनिल विज ने XEN को सस्पेंड किया, चप्पल में क्लब में पहुंचे अधिकारी

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। एक्सईएन पर आरोप है कि वे सोमवार रात को फीनिक्स क्लब में लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहनकर पहुंचे थे। जब क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा दिया।

मंगलवार सुबह क्लब के स्टाफ ने मंत्री अनिल विज से संपर्क किया। उन्होंने अधिकारी की तरफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। विज ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हालांकि, उनके सस्पेंशन का आधिकारिक पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है।

 फीनिक्स क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल उनके क्लब में शाम को आठ बजे दाखिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहन रखा था। इस पर स्टाफ ने उनको अंदर जाने से मना कर दिया। इसके बाद वह किसी और अन्य रास्ते से अंदर पहुंच गए।

शैलेंद्र खन्ना के मुताबिक, इसके बाद एक्सईएन क्लब में बने बार में भी इसी अवस्था में चले गए। इसके बाद क्लब के मैनेजर और अन्य स्टाफ ने उनको बाहर निकलने के लिए कहा तो वे जिद्द करने लगे। मगर, स्टाफ ने उनको बाहर निकाल दिया।

 शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल ने रात करीब 11 : 30 बजे क्लब के मैनेजर को कॉल किया और कहा कि ‘जनेरेटर पर चल रहा है क्लब, कब तक चलाओगे’। इसके बाद मैनेजर ने क्लब के अध्यक्ष को कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही स्टाफ ने भी बाहर आकर देखा तो ट्रांसफार्मर से तार ही काट दिए गए थे।

 क्लब के अध्यक्ष का कहना है कि उनके क्लब में फॉर्मल ड्रेस में ही एंट्री अलाउ है। यदि कोई इसके अलग आता है तो उसे आराम से पॉइंट आउट करा कर ड्रेस कोड में आने के लिए कहा जाता है। ऐसा ही इस मामले में भी हुआ। एक्सईएन और उसके साथ आए व्यक्ति को स्टाफ के लोगों ने ठीक कपड़े पहन कर आने के लिए कहा था। लेकिन, एक्सईएन इस मामले को काफी सीरियस ले गए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया था। उन पर यह कार्रवाई सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के वीडियो जारी करने के बाद की गई।

गोकुल सेतिया ने दावा किया था कि इस वीडियो में तहसीलदार भुवनेश दिखाई दे रहे हैं, जो अपने 3 कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं। तहसीलदार कह रहे हैं कि 3 लाख में अपना इलाज करवाऊंगा और बाकी घर के काम में लगाऊंगा। वह पास में खड़े कर्मचारी से यह भी कहते हैं कि यह बात किसी को बतानी नहीं है।