मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं दस माह बाद भी नहीं हुई लागू: विकास राठी
भिवानी।
दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर अपनी जायज मांगों को लेकर आज जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। सोमवार से बुधवार तक तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
जिले के तमाम पटवारी, कानूनगो और प्रशिक्षु पटवारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक सांकेतिक धरना दिया गया। राज्य उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के दस माह बीत जाने पर भी लागू न करना सरकार की कार्यप्रणाली और छवि पर गंभीर सवाल पैदा करता है।
निदेशक भू अभिलेख द्वारा जारी पत्र अनुसार ना तो पेपर लिए जा रहे हैं और पत्र अनुसार ना ही अब तक प्रशिक्षु पटवारियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है जो एक अक्तूबर से दिया जाना था।
जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करें नहीं तो हड़ताल जैसा सख्त कदम उठाया जा जाएगा।
धरने को रिटायर्ड कर्मचारी संघ से रत्न जिन्दल, मास्टर शेर सिंह, रोडवेज से दिलबाग लांबा आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन शैलेन्द्र कुमार पटवारी ने किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनील कुमार ने की।
इस अवसर पर कानूनगो दिलीप, कुलदीप कानूनगो, राजेन्द्र जाखड़ कानूनगो ,नारायण कानूनगो , पटवारी मोहन लाल, समेर कानूनगो, माड़ुराम कानूनगो, तहसील प्रधान विक्रांत शर्मा, प्यारेलाल, नागेन्द्र पटवारी, शैलेन्द्र पंघाल पटवारी, विनय पंकज,निखिल शर्मा, परमिल, दयाराम पटवारी,नरेश प्रशिक्षु पटवारी आरज़ू, रेणु, अन्नू, कविता, संतोष, ललिता, हर्ष, इन्द्र, सोमनाथ, अनिल, संजीव, विजय कुमार, शंकर कौशिक, बसंत, राजेश, पंकज, शुभम मौजूद थे।

