कला ,नृत्ययोगसंगीत और खेल से निखरती है बच्चों की प्रतिभा- शिवरतन गुप्ता

 
कला ,नृत्य, योग, संगीत और खेल से निखरती है बच्चों की प्रतिभा- शिवरतन गुप्ता

वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में सी आर पी कक्षाओं का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता रहे ।

अध्यक्ष महोदय ने हरी झंडी दिखाकर आकर्षक गतिविधि घुड़सवारी का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इन कक्षाओं का मुख्य उद्देश्य सह शिक्षक गतिविधियों के बारे में व्यापक ज्ञान प्रदान करना व विद्यार्थियों को इन विधाओं में कुशल बनाना है। विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि महोदय का तिलक लगाकर व फूल देकर स्वागत किया।

सीआरपी कक्षाओं के अंतर्गत कला ,नृत्यसंगीतमार्शल आर्टयोग एवं अंग्रेजी संप्रेषण  का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्राचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ जी ने अपने भाषण के माध्यम से बताया कि CRP कक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। विद्यार्थियों में सीआरपी कक्षाओं के माध्यम से रचनात्मकता बढ़ती है ।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होते हैं। वैश्य इंटरनेशनल स्कूल की इस अनूठी पहल से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में नई उर्जा का संचालन हुआ जो उनके मन, मस्तिष्क एवं आत्मा को एकाग्रचित करने में सहायक सिद्ध होगा I