हरियाणा दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव में कलाकारों ने जमाया रंग
भिवानी।
हरियाणा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
डीसी साहिल गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा और सीटीएम अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोक गायक एवं हिंद केसरी बाली शर्मा व उनके पुत्र अनुज शर्मा के अलावा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दलबीर सिंह की भजन मंडली ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीतों की जोरदार प्रस्तुति थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सर्राफ और वाल्मीकि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में अपना संदेश देते हुए विधायक सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार नई-नई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।
पेपरलेस स्टांप रजिस्ट्री ऑनलाइन शुरू की गई हैं, इससे रजिस्ट्री में कम खर्च होगा। इसी प्रकार से सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र महिलाओं के खाते में आज से 2100 रुपए डालने शुरू किए हैं, जो महिलाओं के स्वावलंबन में मिल का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी के खिलाडिय़ों ने न केवल हरियाणा का बल्कि देश का नाम विश्व में रोशन किया है। हमें लड़कियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने चाहिए। वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्ष में हरियाणा न केवल आत्मनिर्भर बना है बल्कि देश के सबसे विकसित प्रदेशों में से एक है। इसमें प्रत्येक हरियाणवी का योगदान है।
अपने संबोधन में विधायक वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति समृद्ध और विशाल है। दूसरे प्रदेशों में जहां भी जाते हैं, हरियाणवियों की एक अलग ही पहचान दिखाई देती है। हमारी भाषा रहन-सहन और पहनावा अलग ही है। उन्होंने कहा कि जब-जब देश को बलिदान की जरूरत पड़ी है, हरियाणा के शूरवीरों ने आगे बढक़र देश के लिए अपनी शहादत दी है। वहीं खेलों में हरियाणा का विश्व में नाम है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सैनिकों का मान और सम्मान बढ़ाया है। विधायक ने कहा कि हमें बेटा और बेटी में किसी प्रकार का अंतर नहीं समझना चाहिए। लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करवानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई फिलहाल बीडीपीओ के पद पर कार्यरत भिवानी निवासी स्वाति अग्रवाल और श्री राम इंटरनेशनल स्कूल बहल की 12वीं कक्षा की छात्रा एवं रचनात्मक लेखिका कीर्ति श्योराण को सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में कविताओं के संग्रह की कॉसमॉस बुक लिखी है, जो अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी झांवरी के छात्र प्रभात, दूसरे स्थान पर रहने वाली राजकीय स्कूल की खरकड़ी की छात्रा आस्था और तीसरे स्थान पर रहने वाली राजकीय स्कूल रोढां की छात्रा रिया को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान पर रहने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोशाम की छात्रा कोमल, दूसरे स्थान पर रहने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिवानी मंडी से मन्नू देव और तीसरे स्थान पर रहने वाले गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुई के छात्र अरमान को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने और टीआईटी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की जोरदार प्रस्तुति दी।
इस दौरान तहसीलदार जयबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, डीआईओ अमित लाम्बा, नगर परिषद ईओ राजाराम, सफाई निरीक्षक विकास देसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी व शहर से गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों से बच्चे मौजूद रहे।

