ASI लाठर की विधवा पत्नी बनेंगी टीचर 

 
ASI लाठर की विधवा पत्नी बनेंगी टीचर 

रोहतक में साइबर सेल के प्रभारी ASI संदीप लाठर की विधवा पत्नी संतोष देवी को पक्की नौकरी मिलेगी। हरियाणा सरकार उन्हें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के अंतर्गत संचालित कैंपस स्कूल में टीचर की नौकरी देने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, MDU की ओर से ASI की पत्नी की शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाणपत्र अनुमोदन के लिए सरकार को भेज दिए हैं, जिनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि MDU के इस स्कूल में कई पद खाली हैं। ऐसे में संतोष देवी की जनवरी में ही जॉइनिंग हो सकती है। 

ASI संदीप लाठर के सुसाइड के बाद 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने पोस्टमॉर्टम से पहले ASI के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वयं ASI की पत्नी को नौकरी देने पर सहमति दी है। साथ ही, बच्चों की शिक्षा को लेकर भी प्रशासन से बात की गई है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद नवंबर महीने में संतोष देवी को लेक्चरर पद पर नौकरी देने की चर्चा हुई। ASI संदीप की पत्नी ने शिक्षक की जगह तहसीलदार की नौकरी की मांग सरकार से की। हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

 ASI लाठर की पत्नी की इस मांग के करीब एक महीने बाद हरियाणा सरकार की ओर से परिवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए नौकरी दिए जाने का ऑफर दिया गया। हालांकि, इसे परिवार ने अस्वीकार कर दिया और सीधे तौर पर पक्की नौकरी दिए जाने की मांग की गई।ASI संदीप लाठर सुसाइड मामले में लाढ़ौत मोड़ स्थित फार्म हाउस पर खाप पंचायत बुलाई गई। पंचायत में सरकार के इस ऑफर पर विरोध प्रकट किया गया। इसमें तय किया गया कि खाप का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंचकूला में मिलेगा। फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे।