कोशिश एक पहल की मानवीय दस्तक : एक हजार हॉट बैग किए वितरित 

 
कोशिश एक पहल की मानवीय दस्तक : एक हजार हॉट बैग किए वितरित 

भिवानी :

परोपकार और दान-पुण्य के पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर कोशिश एक पहल एनजीओ द्वारा मानवता की सेवा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया। संस्था ने उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कैंसर पीडि़तों और बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को गर्म पानी के हॉट बैग वितरित करने का विशाल लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया।

संस्था ने इस दौरान कुल एक हजार हॉट बैग बांटने का लक्ष्य रखा था, जिसे तीन प्रमुख केंद्रों पर एक साथ क्रियान्वित किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन भिवानी में कर्मचारियों को ठंड से राहत दिलाने के लिए बैग वितरित किए गए। यहां अभियान का नेतृत्व एनजीओ की प्रधान एडवोकेट प्रियंका धूपड़ और कोषाध्यक्ष अंकुश शर्मा ने किया। वही जींद के सामान्य अस्पताल में कैंसर व अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रितिक वशिष्ठ और सचिन की देखरेख में सहायता सामग्री पहुंचाई गई।

इसके अलावा देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स दिल्ली के कैंसर विभाग में भी यह अभियान चलाया गया। यहां रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर राहुल के नेतृत्व में कैंसर पीडि़तों को हॉट बैग प्रदान किए गए, ताकि उपचार के दौरान उन्हें ठंड से बचाव में मदद मिल सके। संस्था की प्रधान प्रियंका धूपड़ ने इस अवसर पर कहा कि मकर संक्रांति केवल उत्सव का नाम नहीं, बल्कि दूसरों के दुख-दर्द को बांटने का अवसर है।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए ठंड और भी कष्टदायक हो जाती है, जिसे देखते हुए यह पहल की गई। इस पूरे अभियान को सफल बनाने में संस्था के अमन सोनी, श्रेयांश धुपड़, कोमल चौहान,  साहिल मिड्ढा, पवन कौशिक, हरीश कौशिक,  संदीप बच्ची सहित अन्य स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा। अस्पताल प्रशासन और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एनजीओ की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।