श्रीश्याम खाटू धाम की तर्ज पर बाबा श्याम का मंदिर बनकर तैयार

 
श्रीश्याम खाटू धाम की तर्ज पर बाबा श्याम का मंदिर बनकर तैयार

भिवानी :

श्री श्याम खाटू धाम की तर्ज पर स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित जनसेवा सदन में बाबा श्याम का एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन और अनाज मंडी के श्रद्धालुओं के सक्रिय सहयोग से निर्मित इस मनोहारी मंदिर में सोमवार को बाबा श्याम की प्रतिमा की स्थापना का विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।

यह आयोजन क्षेत्र के श्याम भक्तों के लिए एक बड़ा उत्सव लेकर आया। पुजारी ने संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा श्याम की दिव्य प्रतिमा को स्थापित कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने धार्मिक जयकारों के साथ इस पावन अवसर का स्वागत किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ एवं मार्केट कमेटी सचिव विरेंद्र सिंह ढुल ने शिरकत की तथा अध्यक्षता ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल उर्फ भुरू ने की।
       ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल उर्फ भुरू ने कहा कि यह हमारे और पूरे अनाज मंडी परिवार के लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का क्षण है। बाबा श्याम के प्रति हमारी गहरी आस्था है और यह मंदिर उसी आस्था का साकार रूप है। यह मंदिर ना केवल मंडी के कारोबारियों और मजदूरों के लिए, बल्कि पूरे भिवानी शहर के श्याम प्रेमियों के लिए एक आस्था का नया केंद्र बनेगा।

उन्होंने बताया कि यह प्रयास किया गया है कि मंदिर की भव्यता और संरचना श्री श्याम खाटू धाम की तर्ज पर हो, ताकि यहां आने वाले हर भक्त को वहीं श्रद्धा और शांति का अनुभव हो सके। यह भव्य निर्माण मंडी के सभी श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग का परिणाम है।
     इस मौके पर विधायक विधायक घनश्याम सर्राफ एवं मार्केट कमेटी सचिव विरेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि भिवानी को देश भर में छोटी काशी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के लोगों की धार्मिक आयोजनों के प्रति विशेष श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं तथा उनकी कामना है कि यह मंदिर जनसेवा और भक्ति दोनों का पावन संगम बनेगा।

प्रतिमा स्थापना समारोह के दौरान जनसेवा सदन का पूरा परिसर बाबा श्याम के भजनों और जयकारों से गूंज उठा। विधि-विधान से पूजा संपन्न होने के बाद, श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे व उसके उपरांत भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।