बैडमिंटन प्रतियागिता में छाए बर्डी बैडमिंटन एरिना के खिलाड़ी, जीते 11 पदक 

 
बैडमिंटन प्रतियागिता में छाए बर्डी बैडमिंटन एरिना के खिलाड़ी, जीते 11 पदक 

भिवानी :

हालही में स्थानीय भीम स्टेडियम में बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी के तत्वावधान में आयोजित करवाई गई तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बार फिर से स्थानीय रोहतक गेट के नजदीक बजरंग बली कॉलोनी स्थित बर्डी बैडमिंटन एरिना के खिलाडिय़ों ने अपने खानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस प्रतियोगिता में 11 पदक हासिल कर अपने परिजनों व कोच के साथ-साथ खेल नगरी भिवानी का नाम रोशन किया। पदक विजेता सभी खिलाडिय़ों का सोमवार को अकादमी में पहुंचने पर कोच महेश शर्मा के नेतृत्व में अन्य खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए कोच महेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बर्डी बैडमिंटन एरिना के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें अंडर-13 आयु वर्ग में देवेन व याशना, अंडर-15 आयु वर्ग में नमन व व काव्या पहले स्थान पर रही।

इसके अलावा अंडर-17 आयु वर्ग की सिंगल्स में नमन प्रथम रहा तथा डबल्स में नमन व सूर्यांश प्रथम रहे। अंडर-19 आयु वर्ग की सिंगल्स में नमन द्वितीय तथा डबल्स में नमन व विभोर प्रथम रहे। वही 45 से 55 आयु वर्ग की डबल्स में नवीन मित्तल व राजू प्रथम रहे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन युवा खिलाडिय़ों ने जो प्रदर्शन किया है, वह यह साबित करता है कि हमारी दिशा और दशा दोनों सही है।

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का अनुशासन और कड़ी मेहनत ही उनकी सफलता की असली कुंजी है। यह मैडल केवल धातु के टुकड़े नहीं हैं, बल्कि ये उन घंटों की कड़ी मेहनत, सुबह की ट्रेनिंग और अनुशासन का प्रमाण हैं जो इन खिलाडिय़ों ने कोर्ट पर दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह तो बस एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करना है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि अगर ये खिलाड़ी इसी लगन से अभ्यास करते रहे, तो भविष्य में ये देश के लिए भी मेडल जीतेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।