ऋण संबंधित योजनाओं का लाभ देने में बैंक अधिकारी अनावश्यक देरी न करें: एडीसी
भिवानी।
एडीसी बाबू लाल करवा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की ऋण संबंधित योजनाओं का लाभ देने में बैंक अधिकारी अनावश्यक देरी न करें। बैंक अधिकारी विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति देकर निर्धारित समयावधि में पात्र व्यक्तियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। ऋण प्रदान करने में बिना किसी ठोस कारण के विलंब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एडीसी श्री करवा मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में डीएलआरसी की समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने एलडीएम बिभूति पाण्डे को निर्देश दिए कि बैठक में भाग न लेने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करें। इसके अलावा सभी बैंकों के संबंधित अधिकारी ही बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने बैंकों में जमा राशि, लोन दी हुई अग्रिम राशि, सीडी अनुपात और संवितरण स्थिति में बैंकों के प्रदर्शन तथा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने ई किसान उपज निधि, पीएमजेजेबीवाई, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमजेडीवाई खातों, रूपए कार्ड जारी करने, स्टैंड-अप इंडिया, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के तहत दिए गए ऋण व लंबित केसों, दीनदयाल अंत्योदय योजना आदि योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के जीवन उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली सुधार करें और अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। सभी बैंक शाखाओं में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूरी लगवाएं और उसका बैकअप डीवीआर के अलावा कलाउड में भी रखें।
इस दौरान आरबीआई से एचएल भाटिया, नाबार्ड से राकेश राणा, पशु पालन डीडीए डॉ. विरेन्द्र सहरावत सहित विभिन्न बैंकों तथा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

